• 02/11/2023

विपक्षी नेताओं का iPhone हैकिंग अलर्ट मामला, केन्द्र सरकार ने Apple से पूछा- हमला सरकार प्रायोजित था.. इस निष्कर्ष पर कैसे पहुंचे

विपक्षी नेताओं का iPhone हैकिंग अलर्ट मामला, केन्द्र सरकार ने Apple से पूछा- हमला सरकार प्रायोजित था.. इस निष्कर्ष पर कैसे पहुंचे

Follow us on Google News

विपक्षी नेताओं के iPhone पर हैकिंग अलर्ट ‘सरकार प्रायोजित हमले’ के मामले में केन्द्र सरकार एक्शन में आ गई है। केन्द्र सरकार ने मोबाइल निर्माता कंपनी Apple को सवाल भेजे हैं। आईटी मंत्रालय ने एप्पल से सवाल किया है कि आप इस निष्कर्ष पर कैसे पहुंचे कि हमला सरकार प्रायोजित था?

सरकार द्वारा सवाल किया गया, “आप (Apple) किस आधार पर इस नतीजे पर पहुंचे कि फोन को रिमोट से एक्सेस किया जाएगा, संवेदनशील डेटा लीक किया जाएगा? क्या आपके पास इसका सबूत है?’

आपको बता दें मंगलवार को विपक्ष के कुछ सांसदों ने कहा था कि मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल ने उनके iPhone को हैक करने की कोशिश किए जाने का अलर्ट भेजा है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, AIMIM सांसद असुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस सांसद शशि थरुर, पवन खेड़ा, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर एप्पल द्वारा भेजे गए अलर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया था। इनके अलावा आप सांसद राघव चड्डा, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी दावा किया था कि उनके iPhone में भी अलर्ट आया है।

इस मामले में कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था। राहुल गांधी ने कहा था कि जब हम अडानी का मुद्दा उठाते हैं तब आईटी, सीबीआई, स्नूपिंग सभी एक साथ आ जाते हैं। पहले मैं सोचता था कि पीएम मोदी नंबर एक पर हैं और अडानी दूसरे नंबर पर हैं। लेकिन अब मुझे लगता है कि अडानी पहले नंबर पर हैं और मोदी नंबर दो पर हैं।