- 11/02/2024
IT: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के 50 नेताओं को आयकर विभाग का नोटिस, दिल्ली दफ्तर बुलाया
Income Tax Department Summon: लोकसभा चुनाव के पहले आयकर विभाग ने बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं को समन भेजा है। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के 50 कांग्रेस नेताओं को आयकर विभाग का समन पहुंचा है। इन नेताओं को आयकर विभाग ने अपने दिल्ली ऑफिस में तलब किया है।
जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक कांग्रेस के इन नेताओं को अलग-अलग तारीखों पर दिल्ली बुलाया गया है। इन नेताओं से दिल्ली दफ्तर में आयकर विभाग के अफसर पूछताछ करेंगे। उनसे पिछले सात साल के लेनदेन से जुड़े तमाम हिसाब-किताब लेकर आना होगा। समन में साल 2014 से 2021 तक के सभी वित्तीय लेनदेन के कागजात लेकर आने का निर्देश दिया गया है।
इसके साथ ही समन में साफ-साफ कहा गया है कि जब तक उनसे पूछताछ की जाएगी तब तक उन्हें आयकर के दफ्तर में ही रहना होगा। उन्हें अधिकारियों की अनुमति के बगैर वापस जाने की इजाजत नहीं होगी।
जिन नेताओं को आयकर विभाग के अफसरों ने तलब किया है उनमें देवाशीष जरारिया, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक विक्रांत भूरिया, गोविंद गोयल का नाम भी शामिल है। देवाशीष जरारिया को इंंकम टैक्स अफसरों ने 13 फरवरी की शाम 5 बजे दफ्तर बुलाया है।
मीडिया से बात करते हुए देवाशीष जरारिया ने केन्द्र सरकार पर विपक्षी नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को ईडी और आईटी का डर दिखाया जा रहा है। हम इस समन से डरने वाले नहीं हैं। जरारिया ने कहा कि वे आईटी के अधिकारियों के खिलाफ एससी एक्ट के तहत केस दर्ज कराएंगे।