• 16/07/2022

कोलवाशरी व कोल डिपो में हुई 300 करोड़ की गड़बड़ी, संयुक्त जांच दल के दबिश में बड़ा खुलासा

कोलवाशरी व कोल डिपो में हुई 300 करोड़ की गड़बड़ी, संयुक्त जांच दल के दबिश में बड़ा खुलासा

Follow us on Google News

रायपुर। खनिज, राजस्व, जीएसटी के साथ ही पर्यावरण विभाग ने पुलिस विभाग की मदद से राज्य के चार जिलों में संचालित कुछ कोल डिपो और कोलवाशरी में दबिश देकर जांच-पड़ताल की थी। टीम को आशंका थी कि यहां स्टेट जीएसटी और माइनिंग रॉयल्टी बचाने गड़बड़ी की थी। जांच दल ने बारीकी से छानबीन करने के बाद यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी आशंका सच थी। यहां से करीब 300 करोड़ की एक बड़ी राशि की गड़बड़ी की गई थी।

इसे भी पढ़ें: गोधरा कांड के बाद तीस्ता सीतलवाड़ को मिले थे 30 लाख रुपये, मोदी के खिलाफ अहमद पटेल ने रची थी साजिश – SIT

 

इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING : टीएस सिंहदेव ने दिया इस्तीफा, इन वजहों से सरकार से थे नाराज

बताया गया कि संयुक्त जांच दल ने रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा जिले की कोल वाशरियों व कोल डिपो में औचक दबिश देकर यहां से मिले दस्तावेज आदि जब्त करते हुए अपनी जांच-पड़ताल शुरू की थी। जांच दल ने दस्तावेजों के अध्ययन के बाद पाया कि एक ओर जहां कोलवाशरियों व कोलडिपो में पर्यावरण नियमों की अनदेखी की है तो वहीं स्टेट जीएसटी और माईनिंग रॉयल्टी बचाने एक बड़ी राशि का गोलमाल किया गया है।

इसे भी पढ़ें : सिंहदेव ने 4 पेज में दिया इस्तीफा, पेसा कानून सहित मंत्रियों के अधिकार को मुख्य सचिव को देने से थे नाराज, पढ़िए पूरा इस्तीफा

एक-दो मामलों में तो शासकीय भूमि के उपयोग के साथ ही नॉन डायवर्टेड जमीन तथा आदिवासियों की जमीन का उपयोग करना भी पाया गया है। इन मामलों की भी पृथक से जांच की जा रही है, हालांकि इस जांच-पड़ताल में अभी वक्त लगेगा।

ज्ञात हो कि पांच विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त टीम बनाकर इन चार स्थानों, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा में दबिश देकर 12 से अधिक स्थानों पर जांच-पड़ताल की थी। उस समय अधिकारियों ने जांच को लेकर कहा था कि कोलवाशरी और कोल डिपो में कोयले के स्टॉक में गड़बड़ी की लगातार मिल रही शिकायतों, कर चोरी, राजस्व को लेकर विवाद और पर्यावरण नियमों की अनदेखी जैसी शिकायतों पर कार्यवाही की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: 8 साल के मासूम से अप्राकृतिक कृत्य, युवक को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा