• 18/07/2022

बिलासपुर हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे दो नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दी मंजूरी

बिलासपुर हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे दो नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दी मंजूरी

Follow us on Google News

बिलासपुर/रायपुर। बिलासपुर हाईकोर्ट में जल्द ही दो नए जजों की नियुक्ति होगी। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलोजियम ने अपनी मंजूरी दे दी है। बिलासपुर हाईकोर्ट में दो नए जजों के रूप में एडवोकेट राकेश मोहन पाण्डेय तथा न्यायिक सेवा से राधाकृष्ण अग्रवाल का नाम शामिल है। इन नामों की मंजूरी के साथ अब हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के साथ जजों की संख्या बढ़कर 14 हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें:देश के इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले…


विदित हो कि 14 जुलाई 2022 को सुप्रीम कोर्ट कॉलोजिम की एक बैठक संपन्न हुई है। इस बैठक में एडवोकेट राकेश मोहन पाण्डेय तथा न्यायिक सेवा से राधाकृष्ण अग्रवाल का नाम हाईकोर्ट जज के रूप में प्रस्तावित की गई थी।

इसे भी पढ़ें:बाबा वेंगा ने साल 2022 को लेकर की थी ये दो भविष्यवाणियां जो हो गई सच

सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट से इस आशय का एक स्टेटमेंट आज जारी हो गया है। वर्तमान में बिलासपुर हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस अरूण कुमार गोस्वामी के साथ कुल 12 जज पदस्थ हैं। इन दो नए जजों की नियुक्ति के बाद यह संख्या 14 हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: यहां यात्री बस रेलिंग तोड़ गिरी नदी में, अब तक 13 सवार शव बरामद