• 07/12/2023

नाराज पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, पति के मोबाइल से पुलिस को भेजा ऐसा मैसेज कि मच गया हड़कंप

नाराज पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, पति के मोबाइल से पुलिस को भेजा ऐसा मैसेज कि मच गया हड़कंप

Follow us on Google News

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मोबाइल तोड़ने से नाराज एक महिला ने अपने पति से बदला लेने के लिए एक ऐसा रास्ता चुना जिसकी शहर में चर्चा हो रही है। महिला ने पुलिस अधिकारियों को अपने पति के मोबाइल से धमकी भरा मैसेज भेज दिया। जिसके बाद पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया। हालांकि महिला की चालाकी ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी।

पुलिस के मुताबिक महिला अपने पुरुष मित्रों से ऑनलाइन बातचीत करती थी। महिला के पति को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने गुस्से में पत्नी का मोबाइल तोड़ दिया। महिला ने अपने पुरुष मित्र को इसकी जानकारी दी तो उसने एक कॉमन फ्रेंड के साथ मिलकर उसके पति को फंसाने की योजना बनाई।

महिला को जब दूसरा फोन मिला तो उसके पुरुष मित्र ने धमकी भरा एक मैसेज भेजा और उसे सलाह दी कि वह इस मैसेज को अपने पति के फोन से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को भेज दे।

जिसके बाद महिला ने 3 दिसंबर को अपने पति के फोन से एक पुलिस अधिकारी को बम का झूठा मैसेज भेज दिया। इस मैसेज में दावा किया गया था कि एक के बाद एक आरडीएक्स बम धमाके होने वाले हैं। मैसेज भेजने के बाद महिला ने इस मैसेज को पति के फोन से डिलीट कर दिया।

बम के सीरियल ब्लास्ट का मैसेज मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने नंबर से लोकेशन ट्रेस कर पति को हिरासत में ले लिया।। पूछताछ के दौरान पुलिस को महिला पर शक हुआ तो उससे भी पूछताछ की गई। कुछ देर में ही महिला ने सच कबूल कर लिया और बताया कि उसने पति से मोबाइल तोड़ने का बदला लेने के लिए झूठा मैसेज भेजा था।

मामले में पुलिस ने महिला के साथ ही धमकी भरा मैसेज भेजने का सुझाव देने वाले उसके दोस्तों के खिलाफ भी आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।