- 25/07/2022
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को मिली जान से मारने की धमकी


द तथ्य डेस्क। बालीवुड के कलाकारों को इस समय धमकी देने का जैसे सिलसिला ही शुरू हो गया है। आए दिन किसी न किसी कलाकार को इस तरह की धमकियां मिलती ही रहती है। ताजा मामला एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ का है। इस दंपत्ति को सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है।
यह भी पढे़ः राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद मुर्मू ने कही ऐसी बात कि….
एक्टर विक्की कौशल ने अपने मैनेजर के माध्यम से पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है। बताया जाता है कि विक्की कौशल ने अपने मैनेजर को शांताक्रूज पुलिस थाना भेजकर जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत दर्ज करवाई है। विक्की के अनुसार एक व्यक्ति उसकी पत्नी कटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर स्टॉक कर रहा था, इसी व्यक्ति ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी है। विक्की कौशल कुछ दिनों से इस बात को नजरअंदाज कर रहे थे, लेकिन धमकी देने वाले के लगातार आ रहे मैसेज से तंग आकर उन्होंने अब मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मैसेज भेजने वाले का पता लगा रही है, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में धमकी देने वाले शख्स का नाम आदित्य राजपूत बताया जा रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
यह भी पढे़ः BIG BREAKING : चीनी लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में घुसे, 10 KM अंदर आए
अभी हाल ही में अभिनेता सलमान खान को भी इसी तरह से जान से मारने की धमकी मिली थी। मामला 05 जून का है, उस दिन सलमान के पिता सलीम खान सुबह सैर पर निकले थे। इसी दौरान सलीम खान को एक अज्ञात पत्र मिला था, जिसमें उन्हें और सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। सलमान ने भी इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
यह भी पढे़ः केरल के बाद देश में तेजी से फैल रहा मंकीपॉक्स, देश में अब तक इतने मरीज…