• 26/10/2022

अध्यक्ष बनते ही खड़गे ने BJP पर बोला हमला, कहा- भाजपा सरकार की अराजकता को मिलकर देंगे मुंहतोड़ जवाब

अध्यक्ष बनते ही खड़गे ने BJP पर बोला हमला, कहा- भाजपा सरकार की अराजकता को मिलकर देंगे मुंहतोड़ जवाब

Follow us on Google News

कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी की कमान संभाल ली. खड़गे ने बुधवार को AICC मुख्यालय दिल्ली में चुनाव अधिकारी मधुसूदन मिस्त्री ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. इसी दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है. खड़गे ने कहा कि बीजेपी सरकार ने अपनी अराजकता के कारण देश के समक्ष कई चुनौतियां पेश कर दी हैं और कांग्रेस नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार राजनीतिक दल का सदस्य होने के नाते देश के लिए संकट पैदा कर रही इन चुनौतियों को मुंहतोड़ जवाब देना है.

दरअसल, पार्टी मुख्यालय में खड़गे को अध्यक्ष निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र देने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया. जहां मल्लिकार्जुन खड़गे ने समारोह को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर सीधा हमला किया और कहा कि सरकार की अराजक नीतियों के कारण देश एवं समाज के समक्ष संकट पैदा हो गये हैं. कांग्रेस एक जिम्मेदार संगठन होने के नाते इन सब चुनौतियों का मुंहतोड़ जवाब देगी.

वहीं अध्यक्ष बनने के बाद खड़गे ने पार्टी में 50 फीसदी पद 50 साल से कम उम्र के लोगों को देने का ऐलान किया. खड़गे ने कहा कि उदयपुर अधिवेशन में पार्टी के 50% पद 50 साल से कम उम्र के लोगों को दिए जाने के प्रस्ताव पर अमल किया जाएगा.

खड़गे ने अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उनके सम्मान में आयोजित इस समारोह को अपने लिए गर्व का विषय बताया. उन्होंने कहा कि मेरे लिए गर्व का विषय है कि पार्टी के एक साधारण कार्यकर्ता को यह गौरव हासिल हुआ है कि वह उस महान पार्टी का दायित्व संभाल रहे हैं. जिसको महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, जगजीवन राम जैसी महान राजनीतिक विभूतियों को आगे बढ़ाया है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्र निर्माण जो महान भूमिका निभाई है और उसको बनाए रखना कांग्रेस के हर नेता और कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है, इसलिए पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए जो भी कदम वह उठाएंगे पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को उनके साथ आगे बढ़कर उनका उत्साह बढ़ाना होगा.

वहीं इस मौके पर मौजूद सोनिया गांधी ने खड़गे को बधाई दी है. सोनिया ने कहा कि खड़गे को अध्यक्ष पद की कमान सौंपकर वे राहत महसूस कर रही हैं. उनके सिर से बड़ा बोझ उतर गया है. उन्होंने कहा कि मैं नए पार्टी अध्यक्ष खड़गे जी को बधाई देती हूं. सोनिया ने अपने भाषण में कहा कि सबसे अधिक संतोष इस बात का है कि जिन्हें अध्यक्ष चुना है, वे एक अनुभवी और धरती से जुड़े हुए नेता हैं. एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए अपनी मेहनत और समर्पण से इस ऊंचाई तक पहुंचे हैं. सोनिया ने अपने कार्यकाल के लिए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद भी दिया.