बता दें कि इस VIDEO को देखर हर कोई हैरान है. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू करने वाला शख्स ही कोबरा को Kiss करने की कोशिश कर रहा था, इस बीच कोबरा ने फन फैलाकर शख्स के होंठों पर डस लिया. हादसे के बाद शख्स को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां अब वो खतरे बाहर है. यह घटना भद्रावती के बोम्मनकट्टे की बताई जा रही है.