- 10/09/2024
केदारनाथ में लैंडस्लाइड, दर्शन कर लौट रहे 5 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
उत्तराखंड में केदारनाथ जाने वाले रास्ते पर सोमवार देर रात लैंडस्लाइड हुआ। जहां मलबे में दबाकर पांच तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई। जबकि कई यात्री घायल हुए हैं।एसडीआरएफ ने मंगलवार सुबह मलबे से शव निकाल लिए हैं। हादसा सोनप्रयाग से आगे गौरीकुंड के पास पैदल मार्ग का बताया जा रहा है। मरने वालों में तीर्थ यात्री मध्य प्रदेश, गुजरात और नेपाल के थे।
बताया जाता है कि बाबा केदार के दर्शन कर कुछ तीर्थयात्री गौरीकुंड से सोनप्रयाग की तरफ आ रहे थे, तभी अचानक पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने लगे। इस दौरान कुछ लोगों ने तो भाग कर अपनी जान बचाई, लेकिन कुछ यात्री मलबे की चपेट में आ गए। मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से बारिश के दौरान यात्रा न करने की अपील की है। बहुत जरूरी न हो तो फिलहाल यात्रा को टालने की हिदायत भी दी जा रही है।