• 03/09/2022

सोपोर से लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी गिरफ्तार, हमले की बना रहा था योजना

सोपोर से लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी गिरफ्तार, हमले की बना रहा था योजना

Follow us on Google News

श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के सोपोर उप-जिला में बड़ी कार्रवाई की है. यहां पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के एक ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. जिसके  पास से एक पिस्टल, एक मैग्जीन और आठ कारतूस बरामद किए हैं.

पुलिस ने बताया की गिरफ्तारी शुक्रवार की रात शंगरगुंड सोपोर में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने की है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आतंकी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के हाइब्रिड आतंकवादी के रूप में काम कर रहा था, जो  सुरक्षा बलों और नागरिकों पर हमले करने के लिए लगातार मौके की तलाश में था.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “तलाशी के दौरान रात लगभग 9.40 बजे गाँव चेक ब्राठ लिंक रोड से आने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध हरकत देखी गई. जिसके उसने भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों के जवानों ने उसे पकड़ लिया है.

पुलिस के तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्तौल, एक मैग्जीन और 8 कारतूस बरामद की गई है. आतंकी की पहचान मुमकक बटपोरा निवासी साकिब शकील डार के रूप में की. जो वर्तमान में चेकी ब्रथ सोपोर में रह रहा था.

इसे भी पढ़ें: Monkeypox: यहां तेजी से फैल रहा मंकीपॉक्स संक्रमण, 1289 नए मामले आए सामने

इसे भी पढ़ें:
भीषण सड़क हादसा: इनोवा कार ने श्रद्धालुओं को कुचला, 6 की मौत 7 घायल

इसे भी पढ़ें: ओवैसी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- INS विक्रांत PM को चीन के बारे में बोलने का साहस देगा

इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार को लगा तगड़ा झटका, JDU के 5 विधायक BJP में हुए शामिल