• 03/09/2022

Monkeypox: यहां तेजी से फैल रहा मंकीपॉक्स संक्रमण, 1289 नए मामले आए सामने

Monkeypox: यहां तेजी से फैल रहा मंकीपॉक्स संक्रमण, 1289 नए मामले आए सामने

Follow us on Google News

मंकीपॉक्स का मामला वैश्विक स्तर पर बढ़ता जा रहा है. विश्व भर में 50 हजार से ज्यादा मंकीपॉक्स के मामले दर्ज किए गए हैं. इसी बीच कनाडा से बड़ी खबर आ रही है. जहां 1289 नए मंकीपॉक्स के मामलों की पुष्टि हुई है. जिनमें 35 अस्पताल में भर्ती हैं. कनाडा की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी ने यह जानकारी दी है.

स्वास्थ्य एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि मंकीपॉक्स के पुष्ट मामलों में से 618 ओंटारियो में, 493 क्यूबेक में, 139 ब्रिटिश कोलंबिया में, 31 अल्बर्टा में, सस्केचेवान में तीन, युकोन में दो और नोवा स्कोटिया, मैनिटोबा और न्यू ब्रंसविक में क्रमशः एक-एक मामले सामने आए हैं.

गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को मंकीपॉक्स के वैश्विक आंकड़े जारी किया. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में मंकीपॉक्स के 50 हजार 496 मामले सामने आए हैं. जबकि 16 लोगों की मौत हो चुकी है. डब्ल्यूएचओ ने जुलाई में मंकीपॉक्स को वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के प्रकोप की घोषणा की.

इसे भी पढ़ें: भीषण सड़क हादसा: इनोवा कार ने श्रद्धालुओं को कुचला, 6 की मौत 7 घायल

इसे भी पढ़ें: ओवैसी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- INS विक्रांत PM को चीन के बारे में बोलने का साहस देगा

इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार को लगा तगड़ा झटका, JDU के 5 विधायक BJP में हुए शामिल