- 04/09/2022
नासा के मून मिशन की लॉन्चिंग फिर टली, उड़ान भरने के पहले आई तकनीकी खराबी
अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने अपने मून मिशन ‘आर्टेमिस-1’ की लॉन्चिंग एक बार फिर टाल दी. दूसरे लॉन्च के दौरान फिर फ्यूल लीक के कारण फेल हो गया. वैज्ञानिकों की लाख कोशिशों के बाद भी इस लीक को रोका नहीं जा सका.
आर्टेमिस I नासा के गहरे अंतरिक्ष अन्वेषण प्रणालियों का पहला एकीकृत परीक्षण है, जिसमें फ्लोरिडा में एजेंसी के कैनेडी स्पेस सेंटर में ओरियन अंतरिक्ष यान, एक स्पेस लॉन्च सिस्टम रॉकेट और ग्राउंड सिस्टम शामिल हैं.
खबर के मुताबिक रॉकेट को 03 सितंबर को रात 11 बजकर 47 मिनट पर उड़ान भरनी थी. इससे पहले 29 अगस्त को रॉकेट के 4 में से तीसरे इंजन में आई तकनीकी गड़बड़ी और खराब मौसम की वजह से इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई थी.
नासा ने ट्वीट कर बताया कि ‘शनिवार की सुबह आर्टेमिस I मिशन की टैंकिंग के दौरान रॉकेट में फ्यूल लीक ठीक करने का प्रयास करते समय 8-इंच (20.3 सेमी) त्वरित डिस्कनेक्ट के आपूर्ति की ओर एक रिसाव हुआ.’ नासा ने दूसरे ट्वीट में बताया कि ‘टीमों ने रॉकेट में ईंधन स्थानांतरित करने वाले हार्डवेयर में रिसाव से संबंधित एक समस्या को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे.’
इसे भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन पर टॉयलेट जाना पड़ सकता है भारी, यहां युवक को देना पड़ा GST समेत 112 रूपए
इसे भी पढ़ें : गुंडो के आतंक का Video : दोस्त के साथ घूमने गई युवती से बीच सड़क पर छेड़छाड़, विरोध करने पर मारपीट