- 18/07/2024
साजिश का शिकार हुई डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस! हादसे के पहले हुआ धमाका, लोको पायलट का बड़ा दावा


चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ रेल हादसे के पीछे साजिश की बू आ रही है। ट्रेन के लोको पायलट का दावा किया है कि ट्रेन हादसे के पहले उन्होंने धमाके की आवाज सुनी थी। लोको पायलट के दावे के बाद अब रेलवे ने साजिश के एंगल से जांच शुरू कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक यात्री ने भी हादसे के पहले धमाके की आवाज सुनी थी। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री ने कहा, “मुझे हाजीपुर जाना था। घटना से पहले हल्का विस्फोट हुआ और उसके बाद जोर से झटका महसूस हुआ और हमारा कोच पटरी से उतर गया।”
आपको बता दें गुरुवार दोपहर यूपी के गोंडा में चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही गाड़ी संख्या 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि कई यात्री घायल हुए हैं।
हादसे के बाद रेलवे द्वारा राहत एवं बचाव का कार्य शुरू किया गया। वहीं इस रुट से गुजरने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया साथ ही कई ट्रेनों का रुट परिवर्तन किया गया। हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रुप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रुप से घायलों को 50,000 रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।