• 01/09/2022

LPG cylinder price: आज से 100 रुपए सस्ती हुई रसोई गैस, जानिए अपने शहर का रेट

LPG cylinder price: आज से 100 रुपए सस्ती हुई रसोई गैस, जानिए अपने शहर का रेट

नई दिल्ली: सितंबर महीने के पहले दिन ही महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. LPG सिलेंडर आज यानि गुरुवार से 100 रूपए तक सस्ता हो गया है. हालांकि, दामों में कमी सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर में हुई है.

रसोई गैस का सिलेंडर दिल्ली में 91.50 रुपए, कोलकाता में 100 रुपए, मुंबई में 92.50 रुपए और चेन्नई में 96 रुपए सस्ता मिलेगा. 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई के रेट पर ही मिल रहा है. 6 जुलाई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी, जो जारी रहेगी, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

आज से दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1976.50 रुपए की जगह 1885 रुपए में मिलेगा. वहीं कोलकाता में पहले यह 2095.50 रुपए में मिलता था, लेकिन एक सितंबर से 1995.50 रुपए में मिल रहा है. मुंबई में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1844 और चेन्नई में 2045 रुपए हो गई है.

इसे भी पढ़ें : झारखंड के विधायकों के लिए छत्तीसगढ़ में खास इंतजाम, मेफेयर रिसॉर्ट में पहुंचाई गई शराब

इसे भी पढ़ें : CEO की सीएम पर विवादित टिप्पणी, सरकार की योजनाओं पर भी उठाए सवाल, शोकॉज नोटिस जारी, देखिए VIDEO