- 01/03/2025
मेयर मीनल चौबे का बेटा दोस्तों सहित गिरफ्तार, बीच सड़क काटा था केक

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मेयर मीनल चौबे के बेटे द्वारा सड़क में केक काटकर जन्मदिन मनाने के मामले ने पुलिस ने बड़ा ऐक्शन लिया है। पुलिस ने मीनल चौबे के बेटे मेहुल सहित 5 को गिरफ्तार किया था। इस मामले में बवाल मचने के बाद पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज की थी। हालांकि मेहुल सहित पांचों को एसडीएम कोर्ट से जमानत मिल गई है।
दरअसल मीनल चौबे के बेटे मेहुल ने चंगोराभाठा इलाके में सड़क के बीच दोस्तों के साथ केक काटा था। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। बाद में मेहुल सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी को जमानत मिल गई है।
इससे पहले पुलिस ने युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को जन्मदिन पर सड़क में केक काटने पर गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कांग्रेस नेता सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
इस तरह के बढ़ते मामलों पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था और राज्य सरकार को जमकर फटकार लगाई थी। हाईकोर्ट की फटकार के बाद मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने एक दिन पहले ही एक हाईलेवल मीटिंग ली थी और ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।