• 17/10/2023

Diwali Gift: सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, बोनस का किया ऐलान, जानें कितना मिलेगा

Diwali Gift: सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, बोनस का किया ऐलान, जानें कितना मिलेगा

मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने 17 अक्टूबर मंगलवार को दिवाली बोनस ऐलान किया। इसके तहत ग्रुप सी और ग्रुप बी कैटगरी वाले कर्मचारियों को 30 दिन की सैलरी के बराबर का पैसा मिलेगा।

वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार के कर्मियों को दिवाली के मौके पर नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (एडहॉक बोनस) देने की घोषणा की है। केंद्र सरकार के ग्रुप बी और ग्रुप सी के अंतर्गत आने वाले वे अराजपत्रित कर्मचारी जो कि किसी प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस स्कीम के तहत नहीं आते हैं, उन्हें भी यह बोनस दिया जाएगा। एडहॉक बोनस का फायदा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के सभी योग्य कर्मियों को भी मिलेगा।