- 13/09/2022
नक्सलियों की बड़ी साजिश फिर हुई नाकाम, दो जिंदा पाइप बम बरामद
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया है. सीआरपीएफ 231वीं बटालियन की टीम ने कमारगुड़ा इलाके से दस-दस किलो के दो आईईडी बरामद किए हैं. जिसे बम निरोधक ने दोनों पाइप बमों को निष्क्रिय कर दिया है.
पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के कमारगुड़ा गांव के करीब सुरक्षा बलों ने सोमवार को लगभग 20 किलोग्राम वजन के दो पाइप बम बरामद किए.
अधिकारियों के मुताबिक सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे सुरक्ष बलों के एक दल को गश्त पर रवाना किया गया था. इस दौरान जवान जब कमारगुड़ा शिविर से जगरगुंडा की ओर जा रहे थे, तब उन्हें सड़क के किनारे बम होने की जानकारी मिली थी
जिसके बाद सुरक्षाबलों ने दो जिंदा पाइप बम बरामद किया है. जिसे बाद में सीआरपीएफ की बीडीएस टीम ने निष्क्रिय किया. सुरक्षाबलों को आईईडी के साथ एक स्टील कंटेनर भी मिला है.
सुरक्षाबलों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली दंतेवाड़ा में अरणपुर और जगरगुंडा इलाके में अक्सर आईईडी प्लांट करते हैं. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.
इसे भी पढ़ें: Navratri 2022: इस कब शुरु हो रही शारदीय नवरात्रि, बस एक क्लिक में जानिए महत्व, कलश स्थापना शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
इसे भी पढ़ें: सिकंदारबाद के होटल में आग लगने से 8 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
इसे भी पढ़ें: VIDEO: हाइवे पर धू-धू कर जल रही थी कार, CM ने अपना काफिला रुकवा कर कहा- कार से ज्यादा जरूरी है ये…