• 11/09/2022

Weather Update: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी, प्रदेश में कई वेदर सिस्टम हुए एक्टिव

Weather Update: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी, प्रदेश में कई वेदर सिस्टम हुए एक्टिव

Follow us on Google News

मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान लगाया है. जबकि प्रदेश के बाकि हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के हिसाब से प्रदेश में कई वेदर सिस्टम एक साथ एक्टिव होने की वजह से भारी बारिश का अनुमान.

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में चक्रवात की वजह से झमाझम बारिश हो सकती है. वहीं कुछ स्थानों पर आज हल्की से मध्यम वर्षा संभावित है. जबकि एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना भी जताई गई है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज यानि रविवार को आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, दक्षिण ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. गंगीय पश्चिम बंगाल, मेघालय और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

बता दें कि बीते 24 घंटो की मूसलाधार बारिश से बीजापुर पानी-पानी हो गया है. कई नदी नाले उफान पर हैं. सैंकड़ों गांवो का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है. चेरपाल, पोंजेर और धनोरा में बाढ़ ने आवाजाही पूरी तरह रोक रखी है. कई मवेशी बाढ़ में बह गए. नगर सेना ने आज बच्चों और महिलाओं का रेस्क्यू किया है.

बाढ़ से ज्यादा हालात नेशनल हाइवे 63 मोदकपाल में स्थिति भयावह है. रात 3 बजे से चढ़ा बाढ़ का पानी स्कूल और 3 घरों में घुसा ह. मोदकपाल थाने में भी पानी घुसा है.

इसे भी पढें: केंद्र सरकार पर ओवैसी का तंज, कहा- देश को कमजोर प्रधानमंत्री की जरूरत, ताकतवर PM देख लिया

इसे भी पढें: मोबाइल गेमिंग ऐप धोखाधड़ी मामले में 6 ठिकानों पर ED का छापा, 17 करोड़ कैश बरामद

इसे भी पढें: सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर पूछा ‘क्या मैं कूद जाऊं’, लोगों ने कहा- यस, यस मर जाओ, फिर लगा दी छलांग