- 24/04/2024
Breaking: गडकरी मंच पर हुए बेहोश, भाषण देते वक्त गिरे, जानें अब कैसा है उनका हाल


केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबियत खराब हो गई है। महाराष्ट्र के यवतमाल में एक चुनावी सभा के दौरान गडकरी बेहोश हो गए। भाषण के दौरान उन्हें चक्कर आ गया और वेे मंच पर गिर गए। बताया जा रहा है कि शुगर लेवल गिरने से उनकी तबियत खराब हुई।
गडकरी यवतमाल के पुसद स्थित शिवाजी ग्राउंड में एनडीए उम्मीदवार राजश्री पाटिल के पक्ष में एक चुनावी सभा लेने पहुंचे थे। वो मंच पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे उसी दौरान उन्हें चक्कर आ गया और वो गिर गए। गडकरी के गिरते ही मंच पर अफरा-तफरी मच गई। मंच पर मौजूद लोगों और सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें संभाला। हालांकि कुछ देर आराम करने के बाद गडकरी ने फिर से अपना भाषण शुरु किया।
आपको बता दें इन दिनों देश भर में भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी का असर चुनाव प्रचार में भी देखने को मिल रहा है। आम जनता के बीच पहुंचने के लिए उम्मीदवारों और कार्यकार्ताओं को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।