• 16/10/2024

इन नेताओं की सुरक्षा से हटेंगे NSG कमांडो, सिक्योरिटी को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

इन नेताओं की सुरक्षा से हटेंगे NSG कमांडो, सिक्योरिटी को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

Follow us on Google News

नेशनल सिक्योरिटी को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। NSG को VIP सिक्योरिटी से हटाने का फैसला लिया गया है। अब इनकी जगह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान लेंगे। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 9 ऐसे नेता हैं, जिनकी सिक्योरिटी में एनएसजी के कमांडो तैनात होते हैं।

अब इन कमांडोज की जगह सीआरपीएफ के जवानों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। जिन्हें VIP सिक्योरिटी विंग में शामिल किया गया है। इसके लिए एक नई बटालियन तैयार की गई है। ट्रेंनिंग पूरी होने के बाद सभी जवान VIP सुरक्षा में तैनात होंगे।

आपको बता दें कि पहले से 6 VIP सिक्योरिटी बटालियन मौजूद हैं और नई बटालियन को मिलाकर यह 7 हो जाएगी। इस वक्त राजनाथ सिंह, पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी, यूपी के सीएम योगी, बसपा प्रमुख मायावती, केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद, NC के नेता फारूक अब्दुल्ला और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की सुरक्षा में NSG के कमांडो तैनात हैं।अब उनकी जगह CRPF की सिक्योरिटी विंग कमान संभालेगी।