• 16/10/2024

जम्मू कश्मीर में नई सरकार का शपथ ग्रहण, मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं कांग्रेस, निर्दलीय विधायक बनाए गए कैबिनेट मंत्री

जम्मू कश्मीर में नई सरकार का शपथ ग्रहण, मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं कांग्रेस, निर्दलीय विधायक बनाए गए कैबिनेट मंत्री

Follow us on Google News

जम्मू कश्मीर में नई सरकार के मुख्यमंत्री के तौर पर उमर अब्दुल्ला ने शपथ ले ली है। इसके साथ ही वह केंद्र शासित राज्य के पहले मुख्यमंत्री बन गए। श्रीनगर के शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में उमर अब्दुल्ला का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। बड़ी बात ये रही कि नेशनल कांफ्रेंस ने कांग्रेस के किसी विधयक को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया। हालांकि शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पहुंचे थे।

शपथ ग्रहण के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा उनकी गाड़ी के लिए सड़क पर कोई भी ग्रीन कॉरिडोर या ट्रैफिक नहीं रोका जाएगा। बता दें की उमर अब्दुल्ला के साथ ही डिप्टी सीएम और चार मंत्रियों ने भी शपथ ली। नौशेरा से विधायक सुरेंद्र चौधरी डिप्टी सीएम बने हैं।विधानसभा चुनाव में राज्य भाजपा के वह अध्यक्ष रहे रवींद्र रैना को हरा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: नौकरानी का कारनामा देखकर उड़ गए होश, किचन में रोटी बनाने के लिए यूरिन का करती थी इस्तेमाल… कैमरे ने खोली पोल

इधर विधायक सकीना इट्टू भी मंत्री बनाई गई है। विधायक जावेद राणा ने मंत्री पद की शपथ ली। 2002 से 2014 में वह मेंढर से ही विधायक बने और पहली बार कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। जावेद अहमद डार जो की रफियाबाद से चुनाव जीते हैं। वह भी कैबिनेट में पहली बार मंत्री बनाए गए। इधर , निर्दलीय विधायक सतीश शर्मा को मंत्री बनाया गया है। जिन्होंने उमर अब्दुल्ला के नेशनल कांफ्रेंस को समर्थन दिया है।

आपको बता दें की शपथ ग्रहण समारोह में अखिलेश यादव, संजय सिंह समेत 6 पार्टियों के लीडर्स पहुंचे थे। जो की इंडिया एलायंस का हिस्सा हैं। विपक्ष के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन उद्धव ठाकरे शरद पवार लालू प्रसाद यादव अरविंद केजरीवाल समेत 50 वीआईपी को निमंत्रण गया था, लेकिन केजरीवाल और ममता शपथ में शामिल नहीं हुए ।

इसे भी पढ़ें: बहराइच हिंसा मामला; पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किए बड़े खुलासे, बर्बरता की सारी हदें हुई पार 

इधर, पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती का कहना है कि मैं जम्मू कश्मीर के लोगों को बधाई देती हूं। क्योंकि उन्हें लंबे समय के बाद एक स्थिर सरकार मिली है। 5 अगस्त 2019 के बाद जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए बहुत कठिन समय है हमें उम्मीद है कि जो सरकार बनी है वह पहले पुराने घाव को भरेगी और फिर लोगों की समस्याओं का समाधान करेगी।