• 13/10/2023

सौरभ चंद्राकर का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, दाऊद इब्राहिम के भाई के साथ पार्टनरशिप, पाकिस्तान में लॉन्च किया ‘खेलोयार’

सौरभ चंद्राकर का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, दाऊद इब्राहिम के भाई के साथ पार्टनरशिप, पाकिस्तान में लॉन्च किया ‘खेलोयार’

Follow us on Google News

ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप महादेव बुक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। महादेव ऐप का सरगना सौरभ चंद्राकर का अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से तगड़ा कनेक्शन सामने आया है। सौरभ चंद्राकर ने दाऊद इब्राहिम के भाई मुश्तकीम इब्राहिम कास्कर के साथ पार्टनरशिप की है। सौरभ ने मुश्तकीम के साथ मिलकर पाकिस्तान में एक बेटिंग ऐप लॉन्च किया है। इस बेटिंग ऐप का नाम ‘खेलोयार’ है। यह ऐप भारत में भी चल रहा है। ईडी की जांच में एक के बाद एक सौरभ के काले कारनामे बाहर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि दुबई में सौरभ की मदद D कंपनी ही कर रही है। यही नहीं दाऊद ने दुबई में सौरभ की सिक्योरिटी का पूरा इंतजाम भी किया है। दाऊद के संरक्षण में सौरभ चंद्राकर धड़ल्ले से भारत, पाकिस्तान के अलावा कई अन्य देशों में भी अपने इस काले कारोबार को शुरु कर दिया है।

दाऊद का वरदहस्त प्राप्त होने की वजह से ही उसने जेल में बंद गैगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भी धमकी तक दे डाली थी। जब बिश्नोई ने उगाही के लिए सौरभ को फोन किया था।

कौन है सौरभ चंद्राकर

महादेव ऐप के प्रमुख प्रमोटर सौरभ चंद्राकर औऱ रवि उप्पल छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं। सौरभ ने जूस का कारोबार शुरु किया। उसे सट्टा खेलने की आदत थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात टायर का कारोबार करने वाले रवि उप्पल से हुई। दोनों ने मिलकर ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव बुक शुरु किया। कुछ दिन बाद दोनों दुबई भाग गए और वहीं से अपने इस काले कारोबार को संचालित कर रहे हैं।

सौरभ चंद्राकर अपनी शाही शादी की वजह से चर्चा में आया। सौरभ की शादी में 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इस शाही शादी में परफॉर्मेंस देने के लिए बड़ी संख्या में बॉलीवुड के सितारों को दुबई बुलाया गया था। इन सितारों को हवाला के माध्यम से नगद भुगतान किया गया था।