- 30/01/2024
पूर्व प्रधानमंत्री को कोर्ट से बड़ा झटका, इस मामले में 10 साल की हुई जेल
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. मंगलवार 30 जनवरी को कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 10 साल के कारावास की सजा सुनाई है। साइफर केस (Cipher Case) मे ये फैसला आया है। इमरान के अलावा पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी केस में दोषी पाए गए थे। कोर्ट ने उन्हें भी 10 साल कैद की सजा सुनाई है। ऑफीशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत गठित स्पेशल कोर्ट ने दोनों नेताओं के खिलाफ यह फैसला दिया है।
कोर्ट का यह फैसला पाकिस्तान में 8 फरवरी से होने वाले आम चुनाव से पहले आया है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) भी चुनावी मैदान में है।
क्या है मामला
साइफर मामला पाकिस्तान के सीक्रेट डेमोक्रेटिक डॉक्यूमेंट्स के लीक होने से जुड़ा है। इमरान और शाह महमूद दोनों पर ही पाकिस्तान के सीक्रेट डेमोक्रेटिक डॉक्यूमेंट्स को लीक करने का आरोप है।
इससे पहले देश की सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को जमानत दी थी। लेकिन अन्य मामलों की वजह से उन्हें जेल से रिहा नहीं किया गया था।