• 14/07/2022

पाकिस्तानी पत्रकार ने उपराष्ट्रपति पर कही ये बड़ी बातें कि मच गया बवाल

पाकिस्तानी पत्रकार ने उपराष्ट्रपति पर कही ये बड़ी बातें कि मच गया बवाल

Follow us on Google News

नई दिल्ली। भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार के खुलासे के बाद से ही बवाल मचा हुआ है। हालांकि अंसारी ने पाकिस्तानी पत्रकार के आरोपों को सिरे से नकारते हुए अपनी सफाई पेश की है और कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा चा रही है।
पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के दावे से भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी सवालों के घेरे में आ गए हैं। मिर्जा ने अपने इंटरव्यू में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जफरूल इस्लाम खान का नाम भी लिया है। उन्होंने पाकिस्तान के एक यूट्यूब चैनल में खुलेआम कहा कि इन दोनों के आमंत्रण पर ही वे भारत आकर खुफिया जानकारियां जुटाईं और आईएसआई को सौंप दी थी।
पाकिस्तान के यूट्यूबर शकील चौधरी के साथ बकायदा बातचीत करते हुए मिर्जा ने कहा था कि उन्हें तत्कालीन उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी और एक अंग्रेजी अखबार मिली गजट के संस्थापक जफरूल इस्लाम खान के बुलावे पर भारत गए थे। भारत में उसे कई संवेदनशील खुफिया सूचनाएं मिली जिसे पाकिस्तान लौटने पर पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी आईएसआई को सौंप दिया गया। मिर्जा के इस दावे के बाद भारतीय सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर पर लोग हामिद अंसारी और जफरूल इस्लाम खान के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी को भी जमकर भला-बुरा कह रहे हैं जो उस वक्त केंद्र की सत्ता में थी। बात साल 2011 की है। उस वक्त मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे।


इस मौके पर भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के पूर्व अधिकारी एनके सूद के हामिद अंसारी पर लगाए गए आरोपों को फिर से याद किया जा रहा है। सूद के उस ट्वीट को अंसारी की संदेहास्पद व्यक्तित्व के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल, पूर्व रॉ ऑफिसर ने ट्वीट में कहा है कि हामिद ईरान की राजधानी तेहरान में राजदूत रहते हुए भारतीय हितों के खिलाफ काम कर रहे थे। उन्होंने लिखा, मैं तेहरान में था और हामिद अंसारी वहां राजदूत थे। अंसारी ने तेहरान में रॉ के सेट-अप को एक्सपोज करके इसके अफसरों की जान खतरे में डालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
इसे भी पढ़ें-

इसे भी पढ़ें –सुशांत सिंह डेथ केस : NCB की चार्जशीट से रिया की बढ़ी मुश्किलें, अगर साबित हुआ आरोप तो…