• 16/11/2022

पैराग्लाइडर लैंडिंग के समय हाईटेंशन लाइन से उलझा, पायलट और महिला की ऐसे बची जान, देखें हैरान कर देने वाला VIDEO

पैराग्लाइडर लैंडिंग के समय हाईटेंशन लाइन से उलझा, पायलट और महिला की ऐसे बची जान, देखें हैरान कर देने वाला VIDEO

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां पैराग्लाइडर लैंडिंग के समय हाईटेंशन लाइन से उलझ गया. जिससे पैराग्लाइडर में पायलट के साथ एक महिला बैठी थी, लेकिन हादसे के वक्त लाइट न होने से एक अनहोनी टल गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: इस बैंक ने ATM ने कैश ट्रांजेक्शन के नियम में किए बड़े बदलाव, जानना जरुरी है नहीं तो अटक जाएंगे पैसे 

दरअसल पूरा मामला थाना गोवर्धन के सकरवा क्षेत्र का है. यहां कए निजी कंपनी का पैराग्लाइडर हवा में उड़ान भर रहा था. इसी दौरान अचानक लैडिंग के दौरान पैराग्लाइडर हाईटेंशन तार में फंस गया और बीच सड़क पर ही गिर गया. हालांकि हाईटेंशन लाइन में उस वक्त करंट नहीं होने लोगों की जान बच गई.

इसे भी पढ़ें: BREAKING : भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने भी की प्रत्याशी की घोषणा, इन्हें उतारा मैदान में 

वहीं बीचोंबीच सड़क पर हादसा होने पूरा यातायात प्रभावित हो गया. घंटों जाम की स्थिति बनी रही. बताया जा रहा है कि बिना अनुमति के निजी कंपनी का पैरा ग्लाइडर उड़ान भर रहा था. पायलट की चूक से यह हादसा हुआ. घटना के वायरल वीडियो पर लोग तमाम तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: आश्रम में किशोरी से दुष्कर्म का मामला : पहले केस दबाया अब 1 साल बाद दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर