• 13/10/2022

NSUI नेता के ऑडियो पर मचा सियासी बवाल, BJP ने CM भूपेश बघेल से पूछे सवाल, लगाए कई आरोप

NSUI नेता के ऑडियो पर मचा सियासी बवाल, BJP ने CM भूपेश बघेल से पूछे सवाल, लगाए कई आरोप

Follow us on Google News

कांकेर के कांग्रेस नेता के वायरल ऑडियो पर सियासत गरमा गई है. बीजेपी नेताओं ने गुरुवार को राजधानी रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री से कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल पूछते हैं ED क्यों आ रही है, ED यही इसी की जांच करने आ रही है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस की है स्पष्ट करें कि ऑडियो किसका है और इस ऑडियो की पुष्टि कराई जाए. मामले में शामिल लोगों पर कार्रवाई भी होना चाहिए. बीजेपी प्रवक्ताओं ने कहा कि इस ऑडियो के वायरल होने से इस बात की पुष्टि हो गई है कि प्रदेश में अवैध उगाही और शराब थोड़ी का धंधा चल रहा है.

बीजेपी प्रवक्ताओं ने सरकार से कांग्रेस नेता के वायरल ऑडियो की जांच की मांग की है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार वसूली का काम चल रहा है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल पूछा है. उन्होंने कहा कि कांकेर के वायरल ऑडियो की क्या मुख्यमंत्री जांच कराएंगे.

वहीं बीजेपी प्रवक्ताओं ने शराब की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल किया है. इसके अलावा प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भी बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं. कहा- कानून व्यवस्था लचर है.

बता दें कि बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा, अमित साहू एवं अमित चिमनानी ने कहा कि काम करके एनएसयूआई नेता का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस के नेता रुपए और शराब की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की है स्पष्ट करें कि ऑडियो किसका है और इस ऑडियो की पुष्टि कराई जाए मामले में शामिल लोगों पर कार्रवाई भी होना चाहिए.

गौरतलब है कि हाल ही में एक ऑडियो वायरल हुआ था.  कथित ऑडियो में कांकेर NSUI के जिला अध्यक्ष सुमित राय ने नरहरपुर शराब दुकान के सुपरवाइजर से शाराब में पानी मिलाने और अधिक मूल्य में शराब बेचने की बातें कहकर पैसे की मांग की.