• 13/10/2022

ED की कार्रवाई पर CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान, BJP की दाल गलने वाली नहीं, कहा-रमन सिंह ईडी के प्रवक्ता बने घूम रहे हैं

ED की कार्रवाई पर CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान, BJP की दाल गलने वाली नहीं, कहा-रमन सिंह ईडी के प्रवक्ता बने घूम रहे हैं

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ED की छापेमारी कार्रवाई के बाद कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने आ गई है. इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को ED की कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है.

भूपेश बघेल ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में चुनाव हैं, तो यह लोग (केंद्रीय जांच एजेंसियां) स्थाई रहेंगी. वह (भाजपा) हताश हो चुके हैं. वह समझ गए हैं कि उनकी छत्तीसगढ़ में दाल गलने वाली नहीं है और इसलिए सरकार को बदनाम करने में लगे हैं.

मुख्यमंत्री ने रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि “भ्रष्टाचार के अंतरराष्ट्रीय पितामह” जो आरोप लगा रहे थे, उन्हें प्रमाणित करने को बोल दिया तो चुप हो गए. पहली बार हो रहा है कि भाजपा के नेता PIL लगाकर कह रहे हैं कि घोटालों की जाँच नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि रमन सिंह ED के प्रवक्ता बने घूम रहे हैं. किस ‘जन-धन योजना’ से इतने गुना आपकी संपत्ति बढ़ गयी, जवाब देने की हिम्मत दिखाइए.

भूपेश बघेल ने कहा कि जो भ्रष्ट है उसके खिलाफ कार्रवाई करो लेकिन छत्तीसगढ़ को बदनाम मत करो. चिटफंड कम्पनियों के मामले में हुई मनी लांड्रिंग की ED क्यों नहीं जाँच कर रही?

दरअसल, मंगलवार से प्रदेशभर में कई अधिकारियों और कारोबारियों के ठिकानों पर ED की छापेमार कार्रवाई जारी है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बड़ा आरोप लगाया है. जिसको पर अब पक्ष-विपक्ष की तरफ जमकर सियासी वार हो रहे हैं.

रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए सीएम को “चार्जशीटेड मुखिया” कहा था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली का ATM बनकर CM का मतलब जो ”कलेक्टिंग माफिया” समझ लिया है. उन्होंने आगे कहा कि  “उन्हें सनद रहे- छत्तीसगढ़वासियों के सम्मान और मेहनत का पैसा लूटने नहीं देंगे.”

वहीं मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए ट्वीट कर लेते हुए कहा था कि ”भ्रष्टाचार के अंतरराष्ट्रीय पितामह” को लगता है कि मार्गदर्शक मंडल में हुई “वाइल्ड कार्ड एंट्री” से बाहर आने के लिए छत्तीसगढ़ को बदनाम करेंगे, ये नहीं चलेगा”.