- 04/01/2024
Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर में एंट्री के लिए बनाए गए नियम, नहीं तो नहीं मिलेगा प्रवेश, इन चीजों को ले जाने पर है प्रतिबंध


रामजन्मभूमि अयोध्या (Ram Mandir Ayodhya) में बन रहे मंदिर में 22 जनवरी 2024 को दोपहर 12ः30 बजे रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 22 जनवरी को हो रहे उद्घाटन समारोह के लिए तकरीबन 8000 लोगों को न्यौता भेजा गया है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा के लिहाज से कई नियम बनाए गए है। प्रवेश को लेकर निमंत्रण पत्र में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु दिए गए हैं। जिनका पालन करने पर ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा। आइए जानते हैं राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) में प्रवेश के क्या-क्या नियम हैं।
नहीं ले जा सकेंगे ये चीजें
प्राण प्रतिष्ठा के दिन राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) में जिन चीजों को ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उनमें मोबाइल, पर्स, रिमोट वाली चाबी, ईयर फोन सहित कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
इसके अलावा बड़े संतों का छत्र, बंवर, झोली, निजी पूजा के लिए ठाकुर जी, सिंहासन, गुरु पादुकाएं भी कार्यक्रम स्थल पर ले जाने की अनुमति नहीं है।
प्राण प्रतिष्ठा के लिए नियम
प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए आने वाले अतिथियों को सुबह 11 बजे से पहले प्रवेश करना होगा। अगर किसी संत महापुरुषों के साथ सुरक्षा के लिहाज से आऩे वाले सुरक्षाकर्मियों को उन्हें कार्यक्रम स्थल से बाहर ही रहेंगे। इसके अलावा निमंत्रण पत्र में जिसका नाम लिखा है, केवल उन्हें ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी।
प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले संत-महत्माओं के साथ आने वाले सेवक या शिष्यों को अंदर आने की अनुमति नहीं होगी। वे कार्यक्रम स्थल पर नहीं जा सकेंगे।
मंदिर आने वाले भारतीय परंपरा के अनुसार ही कपड़े पहनकर ही अंदर जा सकता है। पुरुषों के लिए धोती-गमछा, कुर्ता-पायजामा और महिलाएं सलवार सूट या साड़ी पहनकर अंदर जा सकती है। हालांकि राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा अभी कोई ड्रेस कोड लागू नहीं किया गया है।
राम मंदिर में केवल उन्हें ही प्रवेश मिलेगा जिनके पास निमंत्रण पत्र और ड्यूटी के पास होंगे। बगैर निमंत्रण पत्र और ड्यूटी पास के प्रवेश नहीं मिलेगा।
पीएम मोदी के वापस जाने के बाद ही मिलेगा प्रवेश
राम मंदिर में मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के मंदिर परिसर से वापस जाने के बाद ही संतजनों को रामलला के दर्शन की अनुमति होगी।