• 30/12/2023

’22 जनवरी को अयोध्या न आएं, प्रभु राम को तकलीफ हो ऐसा काम न करें’.. जानें पीएम मोदी ने ऐसा क्यों कहा?

’22 जनवरी को अयोध्या न आएं, प्रभु राम को तकलीफ हो ऐसा काम न करें’.. जानें पीएम मोदी ने ऐसा क्यों कहा?

Follow us on Google News

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि में तैयार मंदिर के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे पर पहुंचे। लंबे रोड शो के बाद पीएम मोदी ने महर्षि वाल्मिकी हवाई अड्डा, नई ट्रेनों और रेलवे स्टेशन सहित अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने देश की जनता से 22 जनवरी को अयोध्या नहीं आने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने कहा, “हर किसी की इच्छा है कि 22 जनवरी को होने वाले आयोजन का साक्षी बनने के लिए स्वयं अयोध्या आएं। लेकिन आप भी जानते हैं हर किसी का आऩा संभव नहीं है। अयोध्या में सबका पहुंचना मुश्किल है इसलिए मेरा सभी रामभक्तों से आग्रह है कि 22 जनवरी को विधिपूर्वक कार्यक्रम हो जाने पर 23 तारीख के बाद अपनी सुविधानुसार अयोध्या आएं। अयोध्या आने का मन 22 तारीख को न बनाएं। प्रभु राम जी को तकलीफ हो ऐसा हम भक्त कभी नहीं कर सकते। प्रभु रामजी पधार रहे हैं तो हम कुछ दिन इंतजार करें। 550 साल इंतजार किया है कुछ दिन और इंतजार करें।”

पीएम मोदी ने कहा कि इस भव्य आयोजन की तैयारी सालों से चल रही है। इसमें कोई भी व्यवधान नहीं आऩा चाहिए। यहां भीड़ मत लगाइए क्योंकि मंदिर कहीं नहीं जा रहा है। यह सदियों तक रहेगा। समारोह में कुछ ही लोगों को आमंत्रित किया गया है। इसलिए जिन्हें निमंत्रण दिया गया है, बसे वे ही अयोध्या आएं।

घरों पर श्रीराम ज्योति जलाएं और दीवाली मनाएं

इस दौरान प्रधानमंत्री ने लोगों से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अपने घरों में दिया जलाने की अपील की। उन्होंने कहा, “ये ऐतिहासिक क्षण भाग्य से हम सभी के जीवन में आया है। इस मौके पर सभी 140 करोड़ देशवासी 22 जनवरी को अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं और दीपावली मनाएं।

होटल-धर्मशाला हाउसफुल

आपको बता दें 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में राम लला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। इसे लेकर राम भक्त उत्साहित हैं। राम लला के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। अयोध्या सहित आस-पास के सभी लॉज-होटल और धर्म शाला फुल हो चुके हैं। 22 तारीख को होने वाली भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने भी लोगों से धर्य बनाए रखने की अपील की है।

इसे भी पढ़ें: रामलला को ननिहाल के चावल से लगेगा भोग, छत्तीसगढ़ से 3000 क्विंटल सुगंधित चावल अयोध्या रवाना