• 30/12/2023

रामलला को ननिहाल के चावल से लगेगा भोग, छत्तीसगढ़ से 3000 क्विंटल सुगंधित चावल अयोध्या रवाना

रामलला को ननिहाल के चावल से लगेगा भोग, छत्तीसगढ़ से 3000 क्विंटल सुगंधित चावल अयोध्या रवाना

Follow us on Google News

हिन्दुस्तान के सभी सनातनी धर्मावलंबियों का बरसों का सपना पूरा होने जा रहा है। सैकड़ों साल बाद अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मस्थली मे भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है। 22 जनवरी को इस नवनिर्मित मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस दौरान रामलला को भोग भी लगाया जाएगा, विशाल भंडारा भी होगा। प्राण प्रतिष्ठा में होने वाला विशाल भंडारा भगवान श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से पहुंचे चावल से तैयार किया जाएगा। जिसके लिए शनिवार को छत्तीसगढ़ से 3000 क्विंटल सुगंधित चावल अयोध्या रवाना किया गया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित श्री राम मंदिर परिसर से 300 मीट्रिक टन चावल से भरे 11 ट्रकों को झंडी दिखाकर श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के लिए रवाना किया।

राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ भगवान श्री राम, माता जानकी और भगवान लक्ष्मण की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

इससे पहले राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ भगवान श्री राम, माता जानकी और भगवान लक्ष्मण की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।