- 13/09/2022
चॉकलेट का लालच देकर 6 साल की मासूम के साथ रेप, फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे


झारखंड की राजधानी रांची एक बार फिर शर्मसार हुई है. यहां 6 साल की मासूम बच्ची के साथ एक 22 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर रेप की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी ने बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
पूरा मामला राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद वहां से फरार हो गए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
रांची के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नौशाद आलम ने कहा ने कहा कि नामकुम थाने में दर्ज एक शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ने तीन-चार दिन पहले भी बच्ची के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की थी, लेकिन इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी.
इसे भी पढ़ें: Navratri 2022: इस कब शुरु हो रही शारदीय नवरात्रि, बस एक क्लिक में जानिए महत्व, कलश स्थापना शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
इसे भी पढ़ें: सिकंदारबाद के होटल में आग लगने से 8 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
इसे भी पढ़ें: VIDEO: हाइवे पर धू-धू कर जल रही थी कार, CM ने अपना काफिला रुकवा कर कहा- कार से ज्यादा जरूरी है ये…