- 23/05/2022
तेजी से फैल रहा मंकीपॉक्स, कहर से बचने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवायजरी
नई दिल्ली। यूरोप और अमेरिका सहित कई देशों में इन दिनों मंकीपॉक्स तेजी से फैल रहा है। दुनिया के कई देशों में आ रहे मामलों को देखते हुए भारत में भी इस बीमारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग ने सभी राज्यों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस संक्रामक बीमारी को लेकर एडवायजरी जारी की है।
महाराष्ट्र सरकार ने जारी की एडवायजरी
केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग के बाद महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवायजरी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि ऐसे संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, जिन्होंने पिछले 21 दिनों के भीतर प्रभावित देशों की यात्रा की है। प्रभावित देशों की यात्रा करने वाले यात्रियों को इसकी तुरंत सूचना जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग को देने के निर्देश दिए गए हैं।
ऐसे मरीजों के इलाज के लिए भी एडवायजरी जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि ऐसे मरीजों का इलाज करने के दौरान संक्रमण नियंत्रण के सभी तरीकों का पालन किया जाना चाहिए।
संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट अगर पॉजिटिव आती है तो कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग शुरु की जाएगी। संदिग्ध मरीजों के रक्त थूक और नमूने परीक्षण के लिए एनआईवी पुणे में भेजे जाएंगे।
मंकीपॉक्स के मरीज के पिछले 21 दिन में संपर्क आए लोगों की तुरंत पहचान करनी होगी और उन्हें आइसोलेट करना होगा।
इसके साथ ही संदिग्ध मरीजों के जब तक सभी सभी घाव भर नहीं जाते और त्वचा में एक नई परत बन नहीं जाती तब तक आइसोलेशन समाप्त नहीं कर सकते हैं और तब तक क्वारंटाइन में रहना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : कांकेर पहुंचा 22 हाथियों का दल, दहशत में लोग
मंकीपॉक्स के लक्षण
बताया जा रहा है कि मंकीपॉक्स रेयर लेकिन गंभीर किस्म का वायरल है। जिसके शुरुआती लक्षण फ्लू जैसे ही होते हैं। इसकी शुरुआत लिम्फ नोड्स की सूजन के साथ होती है और बाद में चेहरे और शरीर में दाना आना शुरु हो जाता है। इसका इन्फेक्शन दो से चार सप्ताह तक रहता है और यह आसानी से नहीं फैलता। हालांकि संक्रमित द्वारा इस्तेमाल में लाई गई चीजें, काफी देर तक आमने-सामने का संपर्क और रेस्पिरेटरी डॉपलेट के संपर्क में आने से इन्फैक्शन फैल सकता है।
इसे भी पढ़ें : अब आया ‘मंकीपॉक्स’ वायरस, ब्रिटेन के बाद इस देश में मिला, जानिए कितना घातक है