- 28/06/2022
Realme TechLife Watch R100 की पहली सेल शुरू, इस कॉलिंग वॉच की जानिए कीमत और फीचर्स
रियलमी टेकलाइफ की पहली कॉलिंग स्मार्टवॉच Realme TechLife Watch R100 को भारत में 28 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इसे पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद आज दोपहर 12 बजे से उसकी बिक्री शुरु हो गई है। इस कॉलिंग स्मार्टवॉच को कंपनी की वेबसाइट, रिटेल स्टोर के साथ ही फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
ये है फीचर और कीमतflipc
Realme TechLife Watch R100 में कॉलिंग के लिए माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है। जिससे आप आसानी से किसी से बात कर सकें। वॉच के साथ 1.32 इंच की डिस्पले दी गई है और इसके साथ Aluminium Bezel है। कंपनी ने इस स्मार्टवॉच की बैटरी को लेकर भी दावा किया है। Realme TechLife Watch R100 में 380mAh की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि Realme TechLife Watch R100 में सात दिनों की बैटरी बैकअप मिलेगी। कंपनी के मुताबिक बैटरी को दो घंटों में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IP68 की रेटिंग मिली है।
इसे भी पढ़ें : सोनिया गांधी के निजी सचिव के ऊपर रेप का आरोप, FIR दर्ज
इस Calling Smart Watch को कंपनी ने दो कलर में मार्केट में उतारा है। इसे ब्लैक और ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। वॉच के साथ 100+ स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। इसके साथ 100 वॉच फेसेज का भी सपोर्ट दिया गया है। इसमें एआई रनिंग पार्टनर मोड दिया गया है। इसे Realme Wear एप के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा।
इसके अलावा बाकि के स्मार्टवॉच की तरह इस में ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर (SpO2), हार्ट रेट मॉनिटर और स्ट्रेस मॉनिटर भी मिलेगा। फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन भी इस स्मार्टवॉच में मिलेंगे। कंपनी ने Realme TechLife Watch R100 की लॉन्चिंग कीमत 3,499 रुपये रखी है।
इसे भी पढ़ें : मुंबई चार मंजिला इमारत ढही, 1 की मौत 10 को बचाया, कई के दबे होने की आशंका