• 28/06/2022

मुंबई चार मंजिला इमारत ढही, 1 की मौत 10 को बचाया, कई के दबे होने की आशंका

मुंबई चार मंजिला इमारत ढही, 1 की मौत 10 को बचाया, कई के दबे होने की आशंका

Follow us on Google News

मुंबई। मुंबई के कुर्ला इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई। इमारत गिरने से 1 की मौत की खबर है। वहीं मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के बाद सूचना पर एनडीआरएफ के साथ ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरु किया।

घटना कुर्ला के नाइक नगर सोसाइटी की है। बताया जा रहा है कि रात साढ़े 11 बजे अचानक बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह ढह ढहा गई। बीएमसी आपदा विभाग के मुताबिक अब तक 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। तकरीबन इतने ही लोगों के दबे होने की आशंका बताई जा रही है। फिलहाल अभी भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

इसे भी पढ़ें : शिवसेना के बागियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, अयोग्यता नोटिस का जवाब देने शिंदे गुट को मिला वक्त

बिल्डिंग ढहने की सूचना मिलते ही मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौके पर पहुंचे और बचावकार्य का जायजा लिया। मीडिया से बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने बताया कि बिल्डिंग खाली करने की नोटिस दी गई थी बावजूद इसके कुछ लोग उसमें रह रहे थे।

इसे भी पढ़ें : सोनिया गांधी के निजी सचिव के ऊपर रेप का आरोप, FIR दर्ज