• 13/09/2024

शासकीय स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर पालकों की नाराजगी, क्लासरूम में ताला लगा किया प्रदर्शन

शासकीय स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर पालकों की नाराजगी, क्लासरूम में ताला लगा किया प्रदर्शन

Follow us on Google News

महासमुंद जिले में सिनोधा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में छात्रों और पालकों  शिक्षक की मांग को लेकर ताला जड़ दिया। बता दें, 2018 में स्कूल की शिक्षिका स्वाति चंद्राकर को बृजराज पाठशाला महासमुंद में अटैच कर दिया गया है।

सिनोधा के मिडिल स्कूल में 71 बच्चे हैं। वहीं प्रधानपाठक और एक शिक्षक के भरोसे पढ़ाई हो रही है। ग्रामीणों ने शिक्षकों की कमी की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में की थी। शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षिका को मूल स्थान सीनोधा भेजने का आदेश जारी हुआ।

आदेश के बाद भी शिक्षिका जॉइनिंग नहीं कर रही है। इससे नाराज बच्चों और पालकों ने स्कूल में ताला लगाकर धरना- प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी कर रहे हैँ। वहीं शिक्षा विभाग अब दूसरे शिक्षक को अटैच करने की बात कह रहे हैं जिसके लिए बच्चे और पालक मानने को तैयार नहीं है।