• 02/05/2023

Video: CG में IPS और कांग्रेस नेता के बीच हाथापाई, एक-दूसरे को पीटा, कांग्रेसियों का थाना में हंगामा

Video: CG में IPS और कांग्रेस नेता के बीच हाथापाई, एक-दूसरे को पीटा, कांग्रेसियों का थाना में हंगामा

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से बड़ी खबर आ रही है। यहां सांसद प्रतिनिधि और कांग्रेस नेता सुशील मौर्य और एक IPS अधिकारी के बीच जमकर हाथापाई होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट की आ गई। दोनों एक दूसरे के साथ मारपीट की। घटना के बाद बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाना में जमकर हंगामा किया।

दरअसल बताया जा रहा है कि कांग्रेस का एक कार्यकर्ता ट्रेनी सीएसपी विकास कुमार (IPS) से मिलने सिटी कोतवाली थाना पहुंचा था। कांग्रेस कार्यकर्ता महेश द्विवेदी मुंह में गुटका भरकर बात कर रहा था। जिस पर आईपीएस ने आपत्ति की। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बहसबाजी के बीच सीएसपी ने उसे धक्का मारकर बाहर कर दिया। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता ने घटना की जानकारी सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य को दी। हालांकि कांग्रेस नेताओं का दावा है कि सीएसपी ने महेश द्विवेदी को लात मारा था।

Also Read: ED Breaking: एजाज ढेबर ईडी कार्यालय तलब, अधिकारियों की टीम कर रही पूछताछ, बाहर कार्यकर्ताओं ने डाला डेरा

कांग्रेस नेता दल बल के साथ सीएसपी से मिलने पहुंचे जहां इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे की पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस जवानों ने बीच बचाव किया।

घटना के बाद थाना में बवाल हो गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाना के अंदर जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष के साथ अधिकारियों के बीच विवाद को लेकर बैठक होने की खबर है। बैठक में एसपी जितेन्द्र मीणा ने कांग्रेस नेताओं को आश्वासन दिया है कि वे सीसीटीवी फुटेज देखेंगे और उसके आधार पर 3 दिन के भीतर जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई करेंगे।