• 16/11/2022

पोलैंड में रूसी मिसाइल गिरने से हुई 2 की मौत के बाद तनाव की स्थिति, राजदूत से मांगा जवाब, रूस ने हमले से किया इनकार

पोलैंड में रूसी मिसाइल गिरने से हुई 2 की मौत के बाद तनाव की स्थिति, राजदूत से मांगा जवाब, रूस ने हमले से किया इनकार

Follow us on Google News

रूस ने मंगलवार को फिर से यूक्रेन के कीव, लीव, खार्कीव, पोल्टावा, ओडेसा समेत कई शहरों पर मिसाइलें दागीं. कुछ रूसी मिसाइलें नाटो देश पोलैंड में घुस गई थी. पोलैंड के विदेश मंत्रालय ने रूसी निर्मित रॉकेट की पुष्टि की है. घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है. पोलैंड सरकार ने इस पूरे घटनाक्रम पर रूसी राजदूत को तलब किया है.

समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने बताया कि रूस की कुछ मिसाइलें नाटो देश पोलैंड में भी जा गिरी हैं, जिससे दो लोगों की मौत हो गई है. जिसको लेकर पोलैंड के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लुकाज जसीना ने इस घटना पर तत्काल विस्तृत स्पष्टीकरण की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: महिला टीचर के शरीर में लगातार उतारी 6 गोलियां, फिर वकील ने भी खुद को गोली मारकर की आत्महत्या 

पोलिश मीडिया के अनुसार ये मिसाइलें यूक्रेन की सीमा के पास पोलिश गांव प्रेजेवोडो में गिरी हैं. जिसकी चपेट में आने से दो की मौत हो गई है. यह मिसाइल हमला उसी समय हुए जब मास्को ने यूक्रेन के सबसे पश्चिमी शहर लवीव पर बैराज मिसालइ लॉन्च की थी.

इसे भी पढ़ें: प्रमोशन ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ पुलिस के 33 ASI बने SI, प्रमोशन आदेश जारी, देखिए सूची 

मामले को लेकर पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने पूर्वी पोलैंड में हुए विस्फोट पर बातचीत की. राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से बात की और पूर्वी पोलैंड में हुई जान-माल की क्षति के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और विस्फोट की जांच के लिए पोलैंड को अपना पूरा समर्थन दिया है.

इसे भी पढ़ें: श्रद्धा मर्डर : शव के 10 टुकड़े बरामद, कमरे में छिपा रखा था बॉडी पार्ट और लाता था दूसरी लड़की को