• 28/07/2023

रायपुर में खुलेगा प्रदेश का पहला साइबर सेल

रायपुर में खुलेगा प्रदेश का पहला साइबर सेल

Follow us on Google News

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन क्राइम और साइबर क्राइम बढ़ रहा है। राज्य में विगत दिनों साइबर क्राइम के कई केस सामने आए है। ऑनलाइन बढ़ते अपराध को देखते हुए राजधनी रायपुर में प्रदेश का पहला साइबर सेल का रेंज थाना की शुरुआत होने वाली है। बता दें कि रायपुर के गंज परिसर में साइबर सेल का रेंज थाना खुलने जा रहा है।

पीएचक्यू से 80 लाख रुपये की स्वीकृति भी हो गई है। काम भी शुरू कर दिया गया है। अब ऑनलाइन फ्राड होते ही सीधे साइबर थाने में FIR दर्ज होगी। इसके लिए अधिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार रायपुर के अलावा रेंज के महासमुंद, गरियाबंद, बलौदाबाजार और धमतरी जिले के सभी थाना क्षेत्रों में होने वाले ऑनलाइन फ्राड और फाइनेंसियल फ्राड की जांच अब यहीं से होगी।

रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा, रेंज का साइबर थाना गंज परिसर में बनाया जा रहा है। जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। साइबर फ्राड तेजी से बढ़ रहा है थाना बनने से आरोपितों को पकड़ने में मदद मिलेगी। वहीं जांच, विवेचना भी यहीं होगी। पीएचक्यू को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है।

ऑनलाइन क्राइम में हुई है वृद्धि

राजधानी समेत राज्य में साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले साल रायपुर में चार हजार से ज्यादा साइबर फ्राड हुए हैं। दो करोड़ से ज्यादा का फ्राड हुआ है। कई मामले सेटअप की कमी और संसाधनों के अभाव में अब भी सुलझाए नहीं जा सके हैं।

क्या होगा साइबर सेल का कार्य

रायपुर ही नहीं, दूसरे जिलों के भी साइबर अपराध से संबंधित सूचनाओं पर यह थाना अपने विंग से समाधान का प्रयास करेगा। सभी संवेदनशील जगहों मसलन बैंक, सुरक्षा एजेंसी, नेटवर्किंग साइट्स आदि की मानिटरिंग का जिम्मा भी इसी थाने के पास होगा।

वहीं दूसरे थानों में भी साइबर क्राइम से संबंधित शिकायतें (आइटी एक्ट) आएंगी तो उसे साइबर थाने में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इससे सामान्य थानों में पड़ने वाले अतिरिक्त लोड घट जाएंगे।