- 19/03/2025
1900° C टेम्परेचर.. 7 मिनट के लिए नासा से टूटा संपर्क; सुनीता विलियम्स के ड्रैगन कैप्सूल ने पार किया वो खतरा, जब कल्पना चावला की हुई थी मौत


Sunita Willims Return: भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने बाद धरती पर सुरक्षित वापसी हो गई है। उनके साथ दो अन्य एस्ट्रोनॉट अमेरिका के निक हेग और रूस के अलेक्सांद्र गोरबुनोव भी वापस लौट आए हैं। उनका यान भारतीय समयानुसार बुधवार तड़के 3:30 बजे फ्लोरिडा के समंदर में लैंड किया।
हालांकि उनकी वापसी के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब सब की सांसे रुक गई। नासा में मौजूद और वापसी का सीधा प्रसारण देख रहे दुनिया के तमाम लोग चिंता में डूब गए थे।
दरअसल अंतरिक्ष यात्रियों को वापस ला रहे ड्रैगन कैप्सूल जैसे ही धरती के वायुमंडल में प्रवेश किया तो इसका तापमान तकरीबन 1900 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया। यह ऐसा वक्त था जब 7 मिनट के लिए कम्युनिकेशन ब्लैकआउट हो गया। यानी कि यान का नासा से संपर्क नहीं रहा। इस दौरान नासा के कंट्रोल रूम में बैठे मिशन नियंत्रकों की सांसे अटक गई।
तनाव, चिंता और अनहोनी के डर से सभी के माथे पर शिकन आ गया। हालांकि 7 मिनट बाद तकरीबन 3:20 बजे स्पेसक्राफ्ट से संपर्क बहाल हुआ। जिसके बाद सभी ने चैन की सांस ली।
कल्पना चावला की हो गई थी मौत
आपको बता दें 1 फरवरी साल 2003 को अंतरिक्ष मिशन से वापस लौट रहे स्पेसक्राफ्ट कोलंबिया के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था। कोलंबिया जैसे ही पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश किया वह क्रैश हो गया। इस हादसे में अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की मौत हो गई थी।