• 24/09/2022

Lumpy Virus: छत्तीसगढ़ में लंपी वायरस का संदिग्ध केस आया सामने, चपेट में कई और मवेशी, जांच के लिए भेजा गया सैंपल

Lumpy Virus: छत्तीसगढ़ में लंपी वायरस का संदिग्ध केस आया सामने, चपेट में कई और मवेशी, जांच के लिए भेजा गया सैंपल

Follow us on Google News

देश के कई राज्यों में लंपी वायरस (Lumpy Virus) का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसी बीच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले में एक मवेशी में लंपी वायरस के लक्षण मिले हैं. जिसकी पुष्टि पशु विभाग के डॉक्टरों ने की है. ऐसे में प्रदेश में इस वायरस का खतरा बढ़ गया है.

पशु चिकित्सा विभाग के मुताबिक अब तक प्रदेश में एक ही पशु में लंपी वायरस के लक्षण मिले हैं. जिसका ब्लड सैंपल रायपुर भेजा गया है. जहां से उसे भोपाल भेजा जाएगा.

बहरहाल, लैब में जांच के बाद ही तय हो पाएगा कि संदिग्ध मवेशी में लंपी के वायरस है या नहीं. साथ ही 3 और मवेशियों के सैंपल भी भेजे गए हैं.

वहीं कामधेनु विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और पशु चिकित्सक डॉ. एसके मैती ने बताया कि जिले में कुछ और मवेशियों में भी इसके लक्षण मिले हैं.

बता दें कि लंपी वायरस का खतरा सबसे ज्यादा राजस्थान में है. जिसके बाद संक्रमण महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश राज्यों में काफी अधिक है. इन राज्यों से छत्तीसगढ़ के लगे होने से इस वायरस के फैलने की आशंका जताई जा रही है.

क्या है लंपी वायरस

यह बीमारी एक संक्रामक रोग विषाणु जनित बीमारी है. यह बीमारी गोवंशीय एंव महिषवंशीय पशुओं में पायी जाती है. इस रोग का संचरण/फैलाव/प्रसार पशुओ में मक्खी, चिचडी एंव मच्छरों के काटने से होता है. इस बीमारी से संक्रमित पशुओ में हल्का बुखार हो जाता है. पूरे शरीर पर जगह-जगह नोड्यूल/ गांठे उभर आती है.इस बीमारी से ग्रसित पशुओं की मृत्यु दर अनुमान 1 से 5 प्रतिशत होता है.

इसे भी पढ़ें : गहलोत बनेंगे कांग्रेस अध्यक्ष और पायलट के सिर CM का ताज! छत्तीसगढ़ में सिंहदेव…

इसे भी पढ़ें : डॉलर के मुकाबले रुपया और हुआ कमजोर, पहली बार 81 का स्‍तर किया पार

इसे भी पढ़ें : राजधानी में धुमाल और डीजे को लेकर हाईकोर्ट सख्त, कलेक्टर और SP को नोटिस किया जारी

इसे भी पढ़ें : BREAKING : विराट अपहरण कांड में आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, 6 करोड़ की फिरौती के लिए बड़ी मां ने रची थी साजिश