• 17/05/2024

थप्पड़ जड़े.. छाती-पेट और शरीर के निचले हिस्से में लात मारा, स्वाति मालीवाल ने FIR में बताई पूरी कहानी

थप्पड़ जड़े.. छाती-पेट और शरीर के निचले हिस्से में लात मारा, स्वाति मालीवाल ने FIR में बताई पूरी कहानी

आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री निवास में उनके साथ हुई मारपीट की घटना की शिकायत दिल्ली पुलिस के पास दर्ज करवा दी है। मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। केजरीवाल के पीएस विभव कुमार को मामले में नामजद आरोपी बनाया गया है।

लिखित शिकायत में स्वाति मालीवाल ने 13 मई को हुई घटना की तफ्सील से जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि विभव कुमार ने गाली-गलौच करते हुए उनसे बुरी तरह से मारपीट की। बिभव ने एक के बाद एक उन्हें कई थप्पड़ जड़े और पेट में लात भी मारी।

स्वाति मालीवाल ने शिकायत में बताया कि उनके साथ यह घटना उस वक्त हुई जब वह मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने उनके आवास गई थीं। वे ड्राइंग रूम में बैठकर केजरीवाल का इंतजार कर रही थीं। उसी दौरान विभव वहां पहुंचा और उसने हमला कर दिया। शिकायत के मुताबिक जिस दौरान ये सारा स्वाति के साथ यह पूरा वाक्या घटा उस दौरान केजरीवाल घर के अंदर ही मौजूद थे।

उन्होंने बताया, “बगैर किसी उकसावे के विभव कुमार चिल्लाने लगा। मैं ने जब आपत्ति की तो वह गाली देना शुरू कर दिया।विभव ने मुझे कम से कम 7-8 बार थप्पड़ मारा मैं चिल्लाती रही। मैं एकदम से सदमे में आ गई थी। मैं बचाव करने के लिए उसे धकेलने की कोशिश की। वह मुझ पर झपटा और मेरी शर्ट को ऊपर खींच लिया। मेरी शर्ट के बटन तक खुल गए। मैं नीचे गिर गई। उसने मेरा सिर टेबल पर पटक दिया। उसने लात से मेरी छाती, पेट और शरीर के निचले हिस्से पर मारा।”

मामले में दिल्ली पुलिस ने विभव के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), 506 (आपराधिक धमकी), 509 (किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से कोई शब्द बोलना या कोई इशारा करना) और 323 (हमला करना) के तहत केस दर्ज किया है।

दिल्ली पुलिस द्वारा विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद मेडिकल जांच के लिए स्वाति मालीवाल को बीती रात एम्स अस्पताल ले जाया गया।

स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई घटना को लेकर पहली बार अपना बयान जारी किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “मेरे साथ जो हुआ, वह बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना बयान दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्रवाई होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की, उनका धन्यवाद करती हूं। जिन लोगों ने मेरा चरित्र हनन करने की कोशिश की और कहा कि मैं दूसरे पक्ष के कहने पर ऐसा कर रही हूं, भगवान उन्हें भी खुश रखे।” इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी से इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की अपील की है।