- 21/04/2023
राज्यपाल ने नहीं लौटाया है आरक्षण विधेयक
छत्तीसगढ़ में आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। इस बीच आज राज्यपाल हरिभूषण विश्वचंदन द्वारा विधेयक लौटाए जाने की मीडिया में खबर आई। हालांकि ये खबर भ्रामक निकली। राजभवन द्वारा मामले में स्पष्ट किया गया है कि राज्यपाल ने आरक्षण संशोधन विधेयक अभी नहीं लौटाया है।
वहीं मीडिया में आई खबर के बाद संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने भी खबरों के आधार पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी। और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था।
आपको बता दें राज्य सरकार ने दिसंबर में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था। जिसमें विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कराया गया था। चार महीने बीत जाने के बाद भी बिल राजभवन में अटका पड़ा है। राज्यपाल ने बिल पर अभी भी अपने हस्ताक्षर नहीं किए हैं।