• 07/10/2022

बच्चा चोरी के शक में CG में विक्षिप्त की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 3 को पकड़ा, दी यह सफाई

बच्चा चोरी के शक में CG में विक्षिप्त की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 3 को पकड़ा, दी यह सफाई

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह जोरों पर है। भिलाई में बच्चा चोर के शक में तीन साधुओं की भीड़ ने 3 साधुओं को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। मामले में सभी आरोपियों के पकड़ाने से पहले एक बार फिर दुर्ग जिले में ही भीड़ ने मानसिक रुप से विक्षिप्त एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामले में पहले पुलिस ने किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद और मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस ने 3 को गिरफ्तार किया।

मामला जिले के ऊतई थाना क्षेत्र के मचांदुर चौकी के अंतर्गत आऩे वाले ग्राम घोपली डी पारा का है। गुरुवार की शाम को घूमते-घूमते एक विक्षिप्त गांव पहुंचा। वहां मौजूद लोग उसे बच्चा चोर समझकर पीटने लगे। कुछ युवाओं ने विक्षिप्त को दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ के चंगुल से विक्षिप्त को छुड़ाया और उसे इलाज के लिए दुर्ग जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे अब बिलासपुर के सेन्दरी स्थित मानसिक चिकित्सालय भेजा जाएगा।

दो दिन में दूसरी बार बच्चा चोरी के संदेह में पिटाई के इस मामले के सामने आने के बाद जमकर हड़कंप मच गया है। मीडिया में खबर आने के बाद मचांदुर चौकी थाना प्रभारी श्याम सिंह नेताम ने बच्चा चोरी के संदेह में पिटाई से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि गुरूवार को रावण दहन का कार्यक्रम था। विक्षिप्त बार-बार महिलाओं की ओर जा रहा था। जिसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और उसकी पिटाई कर दी।

पुलिस के ऊपर मामला दबाने का आरोप

चौकी प्रभारी ने बताया कि विक्षिप्त अपना नाम नहीं बता पा रहा है। कभी वह विशाखापट्नम, कभी तमिलनाडु तो कभी महाराष्ट्र का रहने वाला बताता है। वहीं माता-पिता का नाम पूछने पर भगवान का नाम बताता है। तीन लोगों को पकड़ा गया है।

मीडिया में खबर आने के बाद और पुलिस के ऊपर मामला दबाने का आरोप लगने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आन-फानन में गांव के तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस की थ्योरी पर सवाल ?

हालांकि वीडियो देखने के बाद पुलिस की थ्योरी गलत नजर आ रही है। जिस जगह विक्षिप्त की पिटाई की जा रही है वीडियो में उसके आस-पास ऐसा कहीं भी माहौल नहीं नजर आ रहा है कि रावण दहन हो रहा है। आपको बता दें देश भर में बुधवार को रावण दहन हुआ है लेकिन दुर्ग पुलिस गुरुवार को रावण दहन का कार्यक्रम बता रही है।

पुलिस ने की अपील

मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों भेमेन्द्र उर्फ भोला चन्द्राकर, विकास बंजारे, करण नारंग को गिरफ्तार किया गया है। देर रात पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी। इसके साथ ही विज्ञप्ति में पुलिस के द्वारा अपील की गई है, “सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि किसी भी अनजान व्यक्ति जिस पर किसी प्रकार की शंका हो तो तत्काल अपने नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें। अफवाहों से बचें, कानून को अपने हाथ में ना लें, जागरूक नागरिक होने की जिम्मेदारी निभाए।”