• 07/01/2023

Video: राष्ट्रगान गाते-गाते राष्ट्रपति की छूट गई सुसु, वीडियो हो गया वायरल फिर पत्रकारों के साथ जो हुआ…

Video: राष्ट्रगान गाते-गाते राष्ट्रपति की छूट गई सुसु, वीडियो हो गया वायरल फिर पत्रकारों के साथ जो हुआ…

Follow us on Google News

कई लोग पेशाब को ज्यादा देर तक रोक नहीं पाते और जल्दी ही उनकी सुसु छूट जाती है। ऐसा ही कुछ दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति के साथ भी हो गया जब वे राष्ट्रगान गा रहे थे। देखते ही देखते उनकी पैंट गीली हो गई। कार्यक्रम को कवर कर रहे एक कैमरामैन के कैमरे में यह वाक्या कैद हो गया। कुछ घंटे में वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया। जिसके बाद संदेह के आधार पर आधा दर्ज पत्रकारों को हिरासत में ले लिया गया।

द गार्जियन के मुताबिक, दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति सल्वा कीर एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के लिए खड़े थे। राष्ट्रगान के दौरान उनके पैंट गीली हो गई। वहां मौजूद कैमरा मैन ने कैमरा राष्ट्रपति के पैंट की तरफ ही फोकस करते हुए रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो गया। जिसके बाद सूडान के लोगों ने राष्ट्रपति के शासन करन की क्षमता पर ही सवाल उठाने लगे।

इससे नाराज होकर कई पत्रकारों को हिरासत में ले लिया गया। जिन पत्रकारों को हिरासत में लिया गया है, उनमें कंट्रोल रूम के निदेशक जॉबल टॉम्बे, कैमरा ऑपरेटर और तकनीशियन विक्टर लाडो, कैमरा ऑपरेटर जोसेफ ओलिवर और जैकब बेंजामिन, कैमरा ऑपरेटर और तकनीशियन मुस्तफा उस्मान और कंट्रोल रूम तकनीशियन चेरबेक रूबेन शामिल हैं।

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए गठित समिति ने इसकी निंदा की है। समिति के तिनिधि मुथोकी मुमो ने कहा कि सरकार मनमानी तरीके से पत्रकारों को नियंत्रित करने के लिए उन्हें गिरफ्तार की है। उन्होंने सभी पत्रकारों बिना किसी शर्त के रिहा करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि वे आगे बिना किसी धमकी और गिरफ्तारी के काम कर सकें।

देखिए वीडियो:

इसे भी पढ़ें: मौसम Alert: CG में कड़ाके की ठंड, इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी