• 16/02/2023

कानपुर देहात के इस ढाई मिनट के दिल दहला देने वाले Video में छिपा है सच, देखिए मां-बेटी की कैसे हुई मौत

कानपुर देहात के इस ढाई मिनट के दिल दहला देने वाले Video में छिपा है सच, देखिए मां-बेटी की कैसे हुई मौत

Follow us on Google News

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी की आग में जलने से हुई मौत के मामले में एसआईटी ने अपनी जांच शुरु कर दी है। दिल दहला देने वाले इस मामले का ढाई मिनट का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को महत्वपूर्ण सबूत माना जा रहा है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि झोपड़ी के ऊपरी हिस्से में आग लगी नजर आती है और मां-बेटी अंदर खड़ी दिखाई देती हैं। जिसके कुछ ही सेकंड बाद जेसीबी चलवाकर झोपड़ी गिरा दी जाती है। और चीख पुकार के बीच अंदर मां-बेटी की जलने से मौत हो जाती है।

इस महत्वपूर्ण वीडियो में वो सब मौजूद है जो दिल झकझोरने वाले इस कांड की गवाही दे रहे हैं। इस वीडियो की शुरुआत कृष्ण गोपाल दीक्षित की झोपड़ी के अंदर से होती है। वीडियो में शिवम दीक्षित अंदर खड़ा नजर आ रहा है। वीडियो में 7 सेकंड से 12 सेकंड के बीच में शिवम घर से बाहर निकलता दिखाई पड़ता है और पीछे-पीछे उसके  पिता हाथ में घास फूस लेकर बाहर जाता दिखाई देे रहे हैं।

जैसे ही दोनों झोपड़ी के बाहर निकलते हैं तो कृष्ण गोपाल की पत्नी प्रमिला दिक्षित आवैं दे…आवै दे… कहते हुए झोपड़ी के अंदर आ जाती हैं। पीछे से कृष्ण गोपाल भी वापस झोपड़ी में आ जाता है और प्रमिला ‘हम जान दई दे बै’ कहते हुए दरवाजा बंद कर लेती है। वीडियो के 28 सेकंड पर प्रमिला झोपड़ी का दरवाजा बंद कर लेती है। इसके बाद वीडियो में बुलडोजर के आने की आवाज सुनाई पड़ती है।

वीडियो में 53 सेकंड पर महिला पुलिसकर्मी दरवाजे की तरफ बढ़ती नजर आती हैं। वही पीछे बुलडोजर भी नजर आता है। महिला कांस्टेबल कुंडी खटखटाते हुए कहती है कि दरवाजा खोलो। कुछ सेकंड बाद दरवाजा खुलता है तो प्रमिला की आवाज आती है.. ‘आग लगाई दई इन लोगन ने’ यानी इन लोगों ने आग लगा दी है। वीडियो के 1 मिनट 15 सेकंड पर किसी आदमी की आवाज आती है कि इन लोगों ने आग लगा दी, पानी ले आओ। यहां देखिए पूरा वीडियो-

वीडियो में 1 मिनट 22 सेकंड पर मां-बेटी झोपड़ी के अंदर खड़ी नजर आती हैं और प्रमिला चिल्लाती हैं। हाथ उठाकर कहती है कि इन लोगों ने आग लगा दी। वीडियो में झोपड़ी के ऊपरी हिस्से में आग साफ नजर आ रही है। घास फूस जलते हुए नीचे गिरते नजर आता है। आग लगने की आवाज पर पुरुष कॉन्स्टेबल झोपड़ी तक पहुंचते हैं। कंधे पर बंदूक टांगे सिपाही गेट पर पहुंचकर देखता है कि आगर लगी है तो वह पानी लाओ पानी लाओ कहते हुए भागता है।

वीडियो में 1 मिनट 52 सेकेंड पर जेसीबी झोपड़ी की तरफ बढ़ती नजर आती है। ठीक 2 मिनट में जेसीबी झोपड़ी गिराते नजर आती है और उसके बाद बैक होेती नजर आती है। कुछ सेकंड बाद झोपड़ी धू-धू कर जलती नजर आती है।

देखिए वीडियो