• 26/01/2023

हाईप्रोफाइल रेप मामले में पीड़िता के परिवार को मिलेगी सुरक्षा, सीएम भूपेश ने दिए निर्देश, नेता प्रतिपक्ष का बेटा पलाश चंदेल है दुष्कर्म का आरोपी

हाईप्रोफाइल रेप मामले में पीड़िता के परिवार को मिलेगी सुरक्षा, सीएम भूपेश ने दिए निर्देश, नेता प्रतिपक्ष का बेटा पलाश चंदेल है दुष्कर्म का आरोपी

Follow us on Google News

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम ने आरोपी पलाश चंदेल को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का भी पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया है।

दरअसल पीड़िता ने मीडिया के सामने आरोपी और उसके रिश्तेदारों के साथ ही भाजपा नेताओं पर धमकी देने का आरोप लगाया था। जिसके बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैं ने उसका वीडियो देखा है। मैं ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उसको और उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए। आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

आपको बता दें एक आदिवासी युवती ने नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और धोखे से गर्भपात कराए जाने का आरोप लगाया था। युवती ने रायपुर में इसकी शिकायत की थी। जिस पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जीरो पर अपराध दर्ज कर जांजगीर-चांपा थाना भेज दिया था।

युवती का आरोप है कि साल 2018 में पलाश ने उसे फेसबुक पर फैन्ड्र रिक्वेस्ट भेजा था। शुरुआत में उसने रिजेक्ट कर दिया था लेकिन जब बार बार उसने रिक्वेस्ट भेजा तो एक्सेप्ट कर लिया। जिसके बाद दोनों की बातचीत शुरु हुई। बातचीत अच्छी दोस्ती में बदल गई। एक दिन पलाश घर आया और शादी का वादा किया। जिसके बाद आरोपी शारीरिक शोषण शुरु कर दिया। पीड़िता के मुताबिक साल 2022 में वह गर्भवती हो गई तो उसने धोखे से पनीर चिल्ली में गर्भपात की दवाई मिलाकर उसे खिला दिया। जिससे उसका गर्भपात हो गया।

इसके साथ ही पीड़िता ने आरोप लगाया कि पलाश उसके साथ मारपीट भी करता था। यही नहीं पीड़िता के मुताबिक पलाश अपने पिता नारायण चंदेल के रुतबे का खौफ दिखाकर उसे नौकरी से निकलवा देने की धमकी भी देता था।

बहरहाल पीड़िता की रिपोर्ट के बाद पुलिस पलाश चंदेल को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है लेकिन आरापी का अब तक सुराग नहीं लग पाया है।