• 11/07/2024

अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर धारदार हथियारों से किया हमला, मां और बेटे की हुई मौत

अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर धारदार हथियारों से किया हमला, मां और बेटे की हुई मौत

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर तीन लोगों पर हमला कर दिया। हमले में मां और एक बेटे की मौके पर मौत हो गई वहीं एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

आशंका जताई जा रही है कि लूट के इरादे से कुछ लोग घर में घुसे और घटना को अंजाम दिया।घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र की बतायी जा रही है। धारदार हथियारों से घर में घुसकर तीन लोगों पर हमला कर दिया गया।

 

हमलावरों ने पहले मां को मारा और फिर दोनों बेटों को मौत के घाट उतार दिया। शहर के बीच हुई इस घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर में लगे सारे सीसीटीवी कैमरे कंगाल जा रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।