- 29/08/2024
पकड़ा गया चौथा आदमखोर भेड़िया, दो और की तलाश जारी, 9 लोगों की ले चुके हैं जान, खौफ के साए में 35 गांव
उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर चौथे भेड़िये को भी पकड़ लिया गया है। वन विभाग का पूरा अमला बाकि बचे 2 से 3 और भेड़ियों को पकड़ने में लगा हुआ है। 6 से 7 खूंखार आदमखोर भेड़ियों का क्षेत्र के तकरीबन 35 गांवों में आतंक हैं।
बहराइच में चौथे भेड़िये को भी वन विभाग ने पकड़ लिया है लेकिन बावजूद इसके इस क्षेत्र में रहने वाला हर शख्स खौफ के साए में जी रहा है। वजह इन भेड़ियों का आदमखोर होना। ये आदमखोर भेड़िये इस क्षेत्र में मार्च से लेकर अब तक 9 लोगों की जान ले चुके हैं। जिसमें कि 8 बच्चे भी शामिल हैं।
ऑपरेशन भेड़िया में फॉरेस्ट की 25 टीमें
इन भेड़यों के आतंक के मद्देनजर वन विभाग ने ऑपरेशन भेड़िया चलाया है। भेड़ियेां को पकड़ने के लिए 5 वन प्रभागों बहराइच, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ, श्रावस्ती, गोंडा और बाराबंकी की लगभग 25 टीमें लगाई गई हैं। इस ऑपरेशन में वन विभाग को सफलता भी मिली है।
वन विभाग अब तक चार भेड़ियों को पकड़ चुका है। चौथा भेड़िया बहराइच के महसी इलाके में गन्ने के एक खेत से पकड़ा गया। इस चौथे भेड़िये को पकड़ने के बाद वन विभाग की टम को थोड़ी राहत जरुर मिली है। लेकिन गांवों में मंडरा रहा खतरा अभी भी बरकरार है। जिसकी वजह से यहां रहने वाले लोग रात में पहरा दे रहे हैं। ताकि और कोई बच्चा इन भेड़ियों का शिकार न बन सके।
बंदूक लेकर निकले विधायक
खौफ का आलम इसी से समझा डजा सकता है कि बहराइच की महसी सीट से बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह अपने समर्थकों के साथ बंदूक लेकर भेड़ियों की खोज में निकल चुके हैं।