• 29/04/2024

अमित शाह के वायरल Video पर एक्शन में दिल्ली पुलिस, CM को किया तलब, मोबाइल भी मंगाया

अमित शाह के वायरल Video पर एक्शन में दिल्ली पुलिस, CM को किया तलब, मोबाइल भी मंगाया

Follow us on Google News

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो के मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को तलब किया है। पुलिस ने नोटिस जारी करते हुए रेवंत रेड्डी को 1 मई को दिल्ली में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।

मोबाइल होगा जब्त!

इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने रेवंत रेड्डी को अपना मोबाइल भी साथ में लाने के लिए कहा है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस तेलंगाना के सीएम का बयान दर्ज करने के साथ ही उनके मोबाइल फोन को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज सकती है।

वायरल वीडियो में क्या था ऐसा ?

दरअसल रेवंत रेड्डी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से अमित शाह का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो को कांग्रेस के नेताओं ने शेयर किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया में इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद चुनावों के बीच बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई है।

इस वीडियो में अमित शाह एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने की बात कहते दिखाई दे रहे हैं। बाद में इस वीडियो का पीटीआई ने फैक्ट चेक किया था। जिसमें पीटीआई ने दावा किया है कि अमित शाह ने कर्नाटक में मुस्लिमों को दिए गए आरक्षण को खत्म करने की बात कही थी।

किनके खिलाफ दर्ज हुई FIR?

मामले में बीजेपी और गृह मंत्रालय की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने रविवार 28 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस द्वारा दर्ज की गई शिकायत में अमित शाह के फेक वीडियो को फैलाने वाले सभी लोगों के खिलाफ IPC की धारा 153/153A/465/469/171G और IT एक्ट की धारा 66C के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।