• 18/03/2023

Video: रील्स बनाने के शौक ने ली छात्र की जान, आप न लें ऐसा रिस्क

Video: रील्स बनाने के शौक ने ली छात्र की जान, आप न लें ऐसा रिस्क

इन दिनों युवाओं में रील बनाने की होड़ मची हुई है। युवाओं के इसी शौक ने छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से एक छात्र की जान ले ली। कॉलेज की छत पर रील बनाने पहुंचे एक छात्र बैलेंस बिगड़ने से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।

मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। अशोक नगर में किराए का रुम लेकर रहने वाला आशुतोष साव साइंस कॉलेज में बीएससी सेकंड ईयर का छात्र था। वह मूलतः जांजगीर-चांपा जिले के सरखो का रहने वाला था। पढ़ाई करने के लिए वह बिलासपुर में रह रहा था। शुक्रवार की शाम को रील बनाने के लिए वह दोस्तों के साथ कॉलेज की छत पर पहुंच गया।

Also Read: लोकसभा के लाइव टेलीकास्ट का ऑडियो 20 मिनट के लिए हुआ म्यूट, कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- ये लोकतंत्र है ? 

रील बनाने के लिए आशुतोष छत से वह बाजू में बने छज्जे पर कूद गया लेकिन बैलेंस बिगड़ने की वजह से वह 20 फीट नीचे गिर गया। उसके साथ मौजूद अऩ्य छात्रों ने पुलिस और एचओडी को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को सिम्स पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आशुतोष अपने घर में इकलौता बेटा था, उसके अलावा उसकी एक बहन है। पिता गांव में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं। घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। आपको बता दें इससे पहले भी छत्तीसगढ़ में रील बनाने के चक्कर में कई युवा अपनी जान गंवा चुके हैं।